जबलपुर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस मे भिड़े। टीवी डिबेट शो के दौरान हुआ बबाल।
ब्यूरो चीफ ऑफ डिवीजन जबलपुर प्राची सक्सेना की रिपोर्ट
जबलपुर में टीवी चैनल के डिबेट में आपस में भिड़ गए भाजपा और कांग्रेसी कार्यकर्ता, जमकर चले कुर्सी एवं लात घूसे जबलपुर के भंवर ताल गार्डन में एक टीवी चैनल के डिबेट शो का आयोजन किया गया था।
जिसमें भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधायक अभिलाष पांडे और कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक विनय सक्सेना अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
डिबेट चलते-चलते आरोप प्रत्यारोप का दौर इस तरह चला कि माहौल इस तरह गर्म हुआ कि दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया।
इस झगड़े में जमकर कुर्सियां एवं लात घूसे चले। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए।
जिन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया हैं।
