नारी सशक्तिकरण के लिए दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
अविनाश दुबे
छत्तीसगढ़ मनेंन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर एवं कोरिया जिले के समस्त तहसील विकासखंड नगरपालिका , नगर पंचायत व ग्राम पंचायत में आने वाले 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा ।इस बार पूरे विश्व में योग थीम “नारी सशक्तिकरण के लिए योग” रखी गयी है ।निसंदेह भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने योग को पूरे विश्व में स्थापित कर जो स्वास्थ्य के प्रति अहम फैसला लिया उसका लाभ जनमानस में दिखता है। इससे स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं को जागरूक करके उन्हें स्वस्थ रखने व योग को जीवन में अपनाने की प्रेरणा मिलेगी। इसको लेकर शासन प्रशासन एवं जिला योग प्रभारी ने अपनी तैयारी बना ली है। वहीं दूसरी ओर योग करने से स्वस्थ शरीर और स्वास्थ्य मन ,स्वस्थ दिमाग रहता है। जीवन में योग निरंतर करना चाहिए ।ज्यादा से ज्यादा बच्चियां, महिलाएं, पुरुष ,बढ़े ,बुजुर्ग सभी अपने पास के योग शिविर में पहुंच कर इसका लाभ अवश्य लेवें ।उक्त बाते जिला प्रभारी सुश्री बिन्ती अग्रवाल जिला प्रभारी एम.सी.बी.एवं कोरिया , छत्तीसगढ़ योग आयोग, समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने कही हैं।
