सड़क हादसे में बेटे की हुई मौत, पिता ने मृत्यु भोज की जगह श्रदांजलि सभा मे बांटे हेलमेट

सड़क हादसे में बेटे की हुई मौत, पिता ने मृत्यु भोज की जगह श्रदांजलि सभा मे बांटे हेलमेट

 

पिता ने हेलमेट देकर सभी से हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की अपील

 

 

दमोह जिला के अंतर्गत जबेरा विकासखंड के चंडी चौपरा गांव के एक नौजवान संकेत सिंह लोधी की 15 जून को सड़क हादसे में मौत हो गई थी, बीस साल के संकेत सिंह अपनी दुकान से घर के मामूली दूरी के सफर पर हर रोज की तरह निकले ही थे, की गांव के रास्ते में अचानक उनकी बाइक स्लिप हो गई, सिर पर आई गंभीर चोट से पल भर में ही दुनिया छोड़ गए, हेलमेट न पहनने की वजह से सर पर चोट आई थी, वही सर की चोट संकेत की मौत की वजह बनी, पिता दौलत सिंह ने अपना बेटा खो दिया पर एक संकल्प लिया, कि और किसी का बेटा हेलमेट न पहनने की वजह से सड़क हादसे में न मारा जाए ऐसा उनका प्रयास रहेगा, उन्होंने मृत्यु भोज की जगह नौजवानों को हेलमेट बांटे पिता दौलत सिंह ने जबेरा जनपद के आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और श्रदांजलि सभा के दौरान सैकड़ों हेलमेट का वितरण किया, श्रृद्धांजलि सभा के दौरान हुए इस परोपकारी काम की लोगों ने खूब सराहना की है, यकीनी तौर पर आज ये कहा जा सकता है कि इस तरह की पहल न केवल लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करेगी बल्कि उन सड़क हादसों से भी जान बचाएगी, जिसमे जान जाने का खतरा हो सकता है

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz4 Ai