मंजूषा निवास में इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक का हुआ आयोजन
अंबिकापुर इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक मंजूषा निवास में संपन्न हुई इस कार्यक्रम की शुरुआत राजेंद्र जैन सरगुजा जिले जिला अध्यक्ष ने इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सरगुजा जिले के द्वारा किए गए संगठन के विस्तार की जानकारी साझा की साथ ही जिला अध्यक्ष सूरजपुर रतन गर्ग छत्तीसगढ़ पत्रकारों को साथ में व मिलकर काम करने अपनी राय साझा किया कार्यक्रम के अध्यक्ष आचार्य दिग्विजय सिंह तोमर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के समस्या पर प्रकाश डाला साथी बताया कि पत्रकार एक जब घर से निकलता है तो वह अपने पिछे के कई जिम्मेदारी बांधकर न्यूज़ कवरेज करता है क्योंकि घटना कभी बताकर नहीं आती है साथ ही तोमर ने बताया छत्तीसगढ़ सरकार को पत्रकार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने बाद भी कही जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार ताली बजाकर तोमर जी की बातों का मान बढ़ाया वरिष्ठ पत्रकार अशोक ठाकुर ने बिंदास और बेबाक पत्रकारिता करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया सरगुजा की वरिष्ठ महिला पत्रकार मीरा रवि ने महिलाओं को पत्रकारिता क्षेत्र में आने के लिए आह्वान किया श्याम प्रदेश उपाध्यक्ष से अपना जीवन परिचय और सही पत्रकारों संगठन से जुड़ने के लिए निवेदन किया इस बैठक में विजय सोनी रमेश सिंह, राजा सिंह,सरदेश मेहता,नाग्रेद्रदुबे,काजल यादव, प्रिती पटेल, प्रकाश गुप्ता, अजय यादव उपस्थित थे











