स्वर्णकार समाज द्वारा आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ देव की जयंती मनाई गई

अनिल गुप्ता की रिपोर्ट कोतमा
अनूपपुर / कोतमा – नगर के स्वर्णकार समाज के द्वारा स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष महाराज दशरथ के समकक्ष अजमीढ़ देव जी की जयंती सार्वजनिक मां शारदा काली मंदिर में मनाई गई।
कोयलांचल वासी स्वर्णकार समाज के महिला पुरुष बुजुर्ग युवा युवती एवं छोटे बच्चों ने मंदिर में एकत्र होकर महाराज अजमीढ़ देव जी की पूजा अर्चना कर धर्म लाभ लिया साथ ही सभी स्वर्णकार समाज के लोगों ने भजन कीर्तन कर अवसर का आनंद लिया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर के स्वर्णकार समाज के लोगों में अजय सराफ अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कोतमा मनोज सोनी अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कोतमा राजेश सोनी अध्यक्ष अधिवक्ता संघ कोतमा धीरेंद्र सोनी लखन सोनी मोहन सोनी संतोष सोनी सत्यनारायण सोनी चंद्रशेखर सोनी प्रकाश सोनी हेमराज सोनी दिलीप सोनी मनी सोनी कौशल सोनी लक्ष्मी सोनी प्रदीप सोनी जवाहरलाल सोनी विजय शंकर सोनी गणेश सोनी बृजेश सोनी नाथू सोनी नरेंद्र सोनी अरुण सोनी मनोज शिक्षक गिरधारी सोनी पार्षद राजकली सोनी पार्षद छाया सोनी शैल सोनी एवं ज्योति सोनी शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।











