आमाड़ांड ओसीपी में पर्क एलाउंस लेने के बाद भीसरकारी वाहन का दुरुपयोग कर रहे अधिकारी
अनिल गुप्ता की रिपोर्ट कोतमा
अनूपपुर / कोतमा : कोल इंडिया की सह कंपनी सीईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के जीवनदायनी आमाड़ांड ओसीपी खान के अधिकारी सरकारी कम्पनी के वाहन का उपयोग निजी घरेलू काम के लिये कम्पनी काम से ज्यादा कर रहे हैं. खान के चार पहिया वाहन कोतमा बाजार, अनूपपुर रेलवे स्टेशन, मनेंद्रगढ बाजार और निजी कार्यक्रमों मे प्रतिदिन कोई न कोई वाहन दिखाई देता है ज़िसमे परिवार सहित सवारी कर शॉपिंग किया जाता हैं. उपक्षेत्रीय प्रबंधक और खान प्रबंधक के अलावा किसी भी अधिकारी को घर मे वाहन खडा करने का नियम नही हैं और न ही घर से खदान तथा खदान से घर आने-जाने का कोई आदेश या नियम कम्पनी द्वारा जारी ही नही किया गया हैं. यदि यह सुविधा प्रदान है तो पर्क एलाऊँस क्यों दिया जाता है एवं कार मेनटेनेंस के नाम पर आय कर मे छूट क्यो लिया जाता है. एक सर्वे अधिकारी कम्पनी के वाहन का सबसे अधिक दुरूपयोग कर रहा है . रोज घर से खदान एवं खदान से घर जाता हैं और परिवार सहित कोतमा,मनेंद्रगढ बाजार मे घूमते हुये दिखता हैं. जबकि उक्त वाहन खान के सर्वे से सम्बंधित कार्य के लिये पूरे सर्वे विभाग के लिये हैं. उक्त अधिकारी कम्पनी के वाहन को अपनी बपौती समझ ठाठ से दुरूपयोग कर रहा हैं. इसी प्रकार पूरे अधिकारी भी पर्क एलाऊँस लेते हुये भी घर से आना-जाना करते हैं. वाहन के लागबुक मे खदान मे वाहन का उपयोग किया जाना दिखाया जाता हैं. वहीं दूसरी तरफ नीलकन्ठ कम्पनी अपने छोटे से छोटे कर्मियों को वाहन सुविधा उत्पादन मे वृद्धि के लिये ड्यूटी के दौरान देता है. एसईसीएल के अधिकारी उत्पादन को दर किनार कर कम्पनी वाहन को अपनी निजी सम्पत्ति समझ दुरूपयोग कर रहे हैं. क्षेत्र के महाप्रबंधक और कम्पनी के उच्च अधिकारियों से इस पत्र के माध्यम से मांग किया जाता हैं कि ऐसे भ्रष्ट आचरण पर तुरंत रोक लगाया जाय. जैसे भूमिगत खान व जी.एम.कार्यालय मे पदस्थ अधिकारी अपने वाहन से कार्यस्थल मे आते -ज़ाते हैं उसी प्रकार आमाड़ांड ओसीपी खान के अधिकारी घर से अपने निजी वाहन या कम्पनी बस से खदान आये, ज़िसका भत्ता ऊँहे कम्पनी देती हैं. खान के अधिकारी केवल खदान एवं कम्पनी के कार्य मे सरकारी वाहन का उपयोग करें यह सुनिश्चित किया जाय अन्यथा फोटो विडियों सहित सीबीआई और सर्तकता विभाग को शिकायत खान के श्रमिकों द्वारा विवश होकर शिकायत किया जावेगा.
.