भगवान आदिनाथ मंदिर का हुआ शिलान्यास, जयपुर से आई पाषाण की प्रतिमा

भगवान आदिनाथ मंदिर का हुआ शिलान्यास, जयपुर से आई पाषाण की प्रतिमा

अनिल गुप्ता की रिपोर्ट कोतमा

अनूपपुर / कोतमा – श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर का निर्माण होने जा रहा हैं जिसके लिए राजस्थान के जयपुर शहर से भगवान आदिनाथ की पाषाण की विशाल प्रतिमा आज 11 दिसंबर को कोतमा आई है, यह प्रतिमा अत्यंत ही मन को मोहने वाली है पूरे कोतमा नगर ने जयपुर से कोतमा आई भगवान आदिनाथ की प्रतिमा के दर्शन किये, शोभा यात्रा निकालकर गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण उपरान्त यह प्रतिमा श्री 1008 आदिनाथ मन्दिर स्थल पहुंची, मुनि संघ के साथ साथ सभी इस शोभायात्रा में शामिल हुए, भगवान आदिनाथ मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में मुनि श्री 108 पूज्य सागर महाराज एवं मुनि श्री 108 अतुल सागर महाराज के मुखाग्र बिन्द से मन्त्रोंच्चार हुआ

*शिलान्यास कार्यक्रम में आप सभी पहुंचे*

श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ, पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल, रोशन वारसी, विनय चावड़ा, अंकित सोनी, नवल सराफ, गुड्डु चौहान, रफ़ी अहमद, लक्षमण तिवारी, नवल सराफ, रिंकू एवं सम्पूर्ण कोतमा जैन समाज पहुंची

*अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक ने मुनि चरणों में श्री फल भेंट किया*

नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ एवं पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल के द्वारा मुनि श्री के चरणों में श्रीफल भेंट किया गया, अध्यक्ष अजय सराफ के द्वारा मुनि श्री के समक्ष घोषणा की, कि आने वाले समय में चौपाटी और बाजार को मिलाने वाले चौराहे का नाम विद्यासागर महाराज के नाम से रहे, इस बात का परिषद में प्रस्ताव पास कराया जायेगा
एवं पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल मुनि संघ के दर्शन कर भावुक हो गए, उन्होंने गया कि इस भूमि पर हमने एक कालोनी कि परिकल्पना कि थी हमें क्या पता था यह भूमि महज एक कालोनी नहीं यहाँ मुनियों और संतों के कदम पड़ेगे और यह भूमि एक तीर्थ भूमि के रूप में जानी जावेगी, भगवान आदिनाथ के मंदिर निर्माण होने से हम सभी में खुशी का माहौल है

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool