मनेंन्द्रगढ में महादेव ऐप की लूट युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ प्रशासन बेखबर

मनेंन्द्रगढ में महादेव ऐप की लूट युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ प्रशासन बेखबर

 

छत्तीसगढ़ मनेंन्द्रगढ़ जिले में महादेव ऐप के जरिए सट्टेबाजी का संगठित कारोबार तेजी से फैल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस अवैध कारोबार का संचालन जिले में बैठा एक मास्टरमाइंड कर रहा है, जो अपने नेटवर्क के माध्यम से भोले-भाले युवाओं को इस दलदल में धकेल रहा है युवाओं को बनाया जा रहा मोहरा इस घोटाले में युवाओं को मुख्य रूप से निशाना बनाया जा रहा है। उन्हें पैसों का लालच देकर महादेव ऐप के नेटवर्क का हिस्सा बनाया जा रहा है। मास्टरमाइंड और उसके एजेंट युवाओं को फंसाने के लिए प्राइवेट बैंकों में उनके नाम पर खाते खुलवाते हैं। इन खातों का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर अवैध लेनदेन के लिए किया जाता है। यह पूरा खेल इतनी गुपचुप तरीके से चल रहा है कि पुलिस और प्रशासन को भनक तक नहीं लगती ग्रामीण इलाकों तक पहुंच इस नेटवर्क ने न केवल शहरी क्षेत्रों बल्कि ग्रामीण इलाकों को भी अपने जाल में जकड़ लिया है। ग्रामीण युवाओं को महादेव ऐप के नेटवर्क से जोड़कर उनके खातों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन युवाओं को कुछ हजार रुपये देकर उनके खातों का पूरा नियंत्रण सटोरियों को सौंप दिया जाता है महादेव ऐप का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन महादेव ऐप का संचालन श्रीलंका और दुबई जैसे देशों से हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, पहले यह नेटवर्क दुबई से संचालित हो रहा था, लेकिन अब कई टीमें श्रीलंका में शिफ्ट कर दी गई हैं। मनेन्द्रगढ़ और आसपास के इलाकों के कई लड़के, जो “कंपनी में नौकरी” के नाम पर विदेश भेजे गए थे, अब इस अवैध कारोबार में शामिल है छत्तीसगढ़ से शुरू होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैला नेटवर्क महादेव ऐप का मुख्यालय पहले छत्तीसगढ़ के भिलाई में था। यहां से शुरू हुआ यह सट्टा कारोबार आज देशभर और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैल चुका है। पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़ में कुछ ब्रांच पकड़ने के बावजूद यह कारोबार मनेन्द्रगढ़, अनूपपुर और अन्य क्षेत्रों में फल-फूल रहा है स्थानीय लड़कों को बनाया जा रहा शिकार मनेन्द्रगढ़ में पढ़ाई कर रहे और छोटे-मोटे काम करने वाले लड़के इस नेटवर्क के निशाने पर हैं। इन्हें पैसों का झांसा देकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाए जा रहे हैं। ये खाते बड़े सटोरियों तक पहुंचाए जा रहे हैं, जो इनका इस्तेमाल महादेव ऐप के सट्टेबाजी नेटवर्क में करते हैं प्रशासन की निष्क्रियता यह बेहद चिंताजनक है कि मनेन्द्रगढ़ और आसपास के इलाकों में इस काले कारोबार के चलते कई युवा अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई करने में नाकाम रही है समाज के लिए खतरा महादेव ऐप का यह नेटवर्क केवल आर्थिक अपराध नहीं है, बल्कि यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। यदि इसे रोका नहीं गया, तो इसका असर समाज पर दीर्घकालिक रूप से पड़ेगा जरूरत तत्काल कार्रवाई की इस पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस और प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। युवाओं को इस जाल से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाना और इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचकर इसे समाप्त करना जरूरी है निष्कर्ष महादेव ऐप का यह सट्टेबाजी नेटवर्क युवाओं के जीवन और समाज के ताने-बाने को बर्बाद कर रहा है। प्रशासन और समाज को मिलकर इसे रोकने की दिशा में कदम उठाने होंगे। अन्यथा यह सट्टा कारोबार और अधिक विकराल रूप ले सकता है।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool