नेशनल हाइवे पर सड़क हादसे में युवक की मौत, अवैध शराब तस्करी का मामला आया सामने
छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे 43 पर सोमवार शाम 5:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई मृतक युवक की पहचान अमित श्रीवास के रूप में हुई है, जो लेदरी का निवासी था और पहले मनेन्द्रगढ़ के ग्रीन पार्क बार में काम करता था घटना के वक्त अमित पल्सर मोटरसाइकिल से पिट्ठू बैग में 12 बोतल महंगी शराब लेकर जा रहा था इसी दौरान उसकी बाइक सेंट जोसेफ स्कूल की बस से टकरा गई, जिससे अमित की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में शराब की 5 बोतलें फूट गईं, जबकि बाकी 7 बोतलें कोतमा पुलिस ने जप्त कर ली हैं हादसे के बाद ग्रीन पार्क बार का संचालक घटनास्थल पर पहुंचा और मृतक को पहचानने से इनकार करते हुए कहा कि वह उनके बार में काम करना छोड़ चुका था। हालांकि, पुलिस को यह मामला अवैध शराब तस्करी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है फिलहाल कोतमा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है पुलिस शराब तस्करी के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है