खदान परिसर से पानी टंकी की चोरी दिनदहाड़े मामला जमुना कोतमा क्षेत्र का

खदान परिसर से पानी टंकी की चोरी दिनदहाड़े मामला जमुना कोतमा क्षेत्र का

अनिल गुप्ता की रिपोर्ट कोतमा

अनूपपुर : कोतमा -कोल इंडिया की सह कंपनी एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत खदान नंबर एक एवं दो,पंच एवं 6 भूमिगत खदान में कार्यरत वरिष्ठ ओवरमैन के पद पर पदस्थ कर्मचारी डी.एस.बघेल ने 23 दिसंबर की दोपहर 12 बजे कामगार कोयला मजदूरों के सुविधा युक्त पानी की टंकी एक हजार लीटर को लैट्रिन बाथरूम में लगी पानी टंकी सिंटेक्स खोलकर अपने निजी निवास आमाडाड कॉलोनी क्वार्टर नंबर एनबी 3, बी टाइप गोविंद कॉलोनी में ले जाया गया जिसका वीडियो वायरल हो गया है जिसको लेकर कोयला मजदूरों ने महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र एवं सबएरिया मैनेजर टी.स. खान जमुना कोतमा को वीडियो सहित उन्हें भेज कर सूचना दी गई इसके बाद भी कोल प्रबंधन द्वारा संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही न करने के कारण कोयला मजदूरों में निराशा देखी जा रही ज्ञात रहे की 31 दिसंबर को वरिष्ठ ओवरमैन डीएस बघेल की सेवा समाप्त हो रही है जिस कारण कालरी प्रबंधन की संपत्ति का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है।
कोयला मजदूरों ने प्रबंधन से उक्त वीडियो वायरल को लेकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool