अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन करने पर कार्यवाही
अनिल गुप्ता की रिपोर्ट कोतमा
अनूपपुर : कोतमा- विकास सिंह थाना प्रभारी बिजुरी ने बताया कि 04 जनवरी को मुखबिर द्वारा दी गई कि केवई नदी ग्राम कटकोना घाट से अवैध रेत उत्खनन कर एक ट्रेक्टर अवैध रेत परिवहन कर रहा है सूचना पर थाना बिजुरी से टीम गठित की जा कर ग्राम कटकोना से केवई नदी घाट रोड पर बगीचा पर रेड कार्यवाही करने पर एक नीले रंग का स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर मय ट्राली क्रमांक MP65ZB2679 जिसमे 2 घन मीटर अवैध रेत मौके पर पाई अवैध रेत परिवहन करते पाया गया आरोपी वाहन स्वामी चालक ओम प्रकाश साहू पिता दयाराम साहू उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कटकोना के द्वारा कोईरेत परिवहन संबंधी वैध खनिज दस्तावेज टीपी प्रस्तुत न करने पर ट्रेक्टर मय अवैध रेत लोडेड ट्राली विधिवत जप्त कर थाना लाया गया थाना में अपराध क्रमांक 04/25 धारा 303(2), 317(5) BNS एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा 77/177 mv act का प्रकरण दर्ज कर किया गया।विवेचना जारी है।