थाना प्रभारी ने नहीं किया मंत्री के आदेशों का पालन आदेशों की की अभेलना
अनूपपुर जिला के विधानसभा क्षेत्र कोतमा के थाना बिजुरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मझौली के ग्राम पिपरिया के केवाई नदी पर लगातार कर रहे कोयला माफिया जेसीबी एवं ट्रक का उपयोग केवल की अवैध उत्खनन जिसे लेकर मंत्री कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार )राज्य दिलीप जायसवाल जी ने अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध कोयला उत्खनन को लेकर थाना प्रभारी विकास सिंह को कॉल कर आदेश दिया था कि अवैध उत्खनन हुए कोयले को जप्त कर थाने में लाया जाए, किंतु थाना प्रभारी बिजुरी की अपनी मनमानी से जप्त करने की बात तो दूर कर और अवैध उत्खनन चलाकर जेसीबी एवं ट्रक से अवैध उत्खनन कराकर या साबित कर दिया कि मंत्रियों का आदेश थाना प्रभारी के लिए कोई मायने नहीं रखता
अब देखना क्या होगा कि मंत्री महोदय इस पर क्या कदम उठाते हैं