राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शासकीय तुलसी महाविद्यालय में हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
अनूपपुर जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय में 24 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इन कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और समाजशास्त्र विभाग के द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें निहारिका गौतम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसके साथ ही महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं रासेयो वालंटियर द्वारा स्थानीय विद्यालय तिपान खोली के प्राइमरी और माध्यमिक स्कूल में जाकर वहां की बालिकाओं के साथ क्विज़ कंपटीशन एवं पारंपरिक खेलों को आयोजित किया गया। रासेयो वालंटियर्स ने खेलों के माध्यम से बालिकाओं को जागरूक करने का प्रयास किया। इस अवसर पर उपस्थित डॉ. तरन्नुम सरवत ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति बढ़ती है और उनका बहुमुखी विकास होता है।
कार्यक्रम का आयोजन रासेयो जिला संगठक एवं समाजशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर प्रो विनोद कुमार कोल ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य बालिकाओं को प्रत्येक क्षेत्र में समान अवसर दिलाना है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वालंटियर्स राहुल, मुकेश, भानू, पूजा आदि उपस्थित रहे।
