पुलिस ने अवैध ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल परिवहन करने वाले आरोपियों के कब्जे से जप्त की गई 

पुलिस ने अवैध ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल परिवहन करने वाले आरोपियों के कब्जे से जप्त की गई 

अनूपपुर : भालूमाड़ा – पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन मे, पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा स्टाफ द्वारा दिनांक 14/04/2025 को दौरान वाहन चेकिंग ग्राम बगडुमरा देवी चौरा तिराहा के पास मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो वाहन कार में अवैध रुप से ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल लेकर मरवाही परासी तरफे से भालूमाडा तरफ आ रहे है सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी रमेश गुप्ता पिता बैजनाथ गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासी पयारी नं. 02 के द्वारा एक टोयटा कम्पनी की कार क्रमांक MP 18 C 6685 की डिक्की में एक प्लास्टिक के जरिकेकन में अवैध रुप से ज्वलनशील पदार्थ लगभग 50 लीटर पेट्रोल व एक हरे कलर के प्लास्टिक के जरिकेन में अवैध ज्वलनशील पदार्थ लगभग 10 लीटर पेट्रोल डिक्की में उपेक्षा पूर्ण ढंग से रखे होना पाये जाने से कुल 60 लीटर पेट्रोल कीमती 7080 रुपये एवं टोयटा कम्पनी की कार क्रमांक MP 18 C 6685 कीमती 5,00,000 रुपये को जप्त किया गया जिसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 161/2025 धारा 287 बीएनएस 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का कायम किया गया एवं आरोपी मनीष गुप्ता पिता गणेश गुप्ता उम्र 20 वर्ष एवं राकेश कुमार पनिका पिता प्यारेलाल पनिका उम्र 35 वर्ष दोनो निवासी ग्राम निमहा हाल भाद तिराहा थाना भालूमाडा के कब्जे से एक मारुति सुजुकि नेक्सा XL6 क्रमांक MP 65 ZB 6898 की डिक्की में एक नीले कलर के एक प्लास्टिक के जरिकेन में अवैध ज्वलनशील पदार्थ लगभग 30 लीटर पेट्रोल व दो सफेद कलर के प्लास्टिक के जरिकेन में ज्वलनशील पदार्थ 10 – 10 लीटर पेट्रोल कार की डिक्की में उपेक्षा पूर्ण ढंग से रखे होना पाये जाने पर कुल पेट्रोल 50 लीटर कीमती 5900 रुपये एवं कार मारुति सुजुकि कीमती 10,00,000 रुपये को पंचानों के समक्ष जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 162/2025 धारा 287 बीएनएस 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया है

जप्त शुदा मशरूका – कुल 110 लीटर पेट्रोल कीमती 12980 रुपये एवं एक टोयटा कम्पनी की कार क्रमांक MP 18 C 6685 व एक मारुति सुजुकि नेक्सा XL6 क्रमांक MP 65 ZB 6898 कुल कीमती 15,00,000 रुपये

आरोपीगण के नाम इस प्रकार है 

1. रमेश गुप्ता पिता बैजनाथ गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासी पयारी नं.02

2. मनीष गुप्ता पिता गणेश गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी निमहा हाल भाद तिराहा थाना भालूमाडा

3. राकेश कुमार पनिका पिता प्यारेलाल पनिका उम्र 35 वर्ष दोनो निवासी ग्राम निमहा हाल भाद तिराहा थाना भालूमाडा

अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, प्र.आर. 73 प्रदीप पाण्डेय, आर. आर. आर. 294 देवेन्द्र तिवारी आर. 217 प्रवीण भगत, आर. 310 धर्मेन्द्र यादव, आर. 295 भानू प्रताप सिंह की रही

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz4 Ai