त्योहार के समय भीड़ -भाड़ वाले इलाके में शराब पीकर वाहन चलाते दो शराबियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा

त्योहार के समय भीड़ -भाड़ वाले इलाके में शराब पीकर वाहन चलाते दो शराबियों के विरुद्ध रामनगर पुलिस द्वारा

अनूपपुर जिला अंतर्गत थाना रामनगर ने शराब पकरका गाड़ी चलाने वाले वाहनों पर की कार्यवाही वर्तमान में नवरात्रि त्यौहार होने से थाना क्षेत्र में नवदुर्गा प्रतिमा देखने हेतु काफी मात्रा में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं जिससे क्षेत्र में काफी भीड बनी रहती है। दिनांक 10.10.2024 को काली मंदिर तिराहा राजनगर में सुरक्षा व्यवस्था डियूटी के दौरान दो मोटर सायकल चालको के द्वारा मोटरसाइकिल को लहराते हुये चलाते पाए गए थे l किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना पर मोटर साइकिल चालकों को रोककर चेक किया शराब पिए हुए पाए गए l ब्रीथ एनालाइजर मशीन से शराब की मात्रा चेक करने पर काफी मात्रा में शराब का सेवन किए हुए पाए जाने पर दोनों व्यक्तियों (01) – राकेश कुमार बर्मन पिता वीरसाय बर्मन उम्र 25 वर्ष निवासी देवडांड थाना मरवाही जिला जीपीएम (छग) एवं (02) – प्रदीप चौधरी पिता बलराम चौधरी उम्र 31 वर्ष, निवासी रगटा थाना मरवाही जिला जीपीएम (छग) की मोटर सायकल हीरो होण्डा वाहन क्र० CG 10 EP 9498 तथा टीव्हीएस स्टार वाहन क्र० CG 31 B 1965 को जप्त कर दोनों शराबियों के विरूद्ध धारा 185,129/194 (D), 130/177(3) एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों मोटरसाइकिल को थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा कराया गया है l

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के कुशल नेतृत्व में सउनिo वेद प्रकाश सिहं, प्रआरo योगेन्द्र मिश्रा, आरo राहुल प्रजापति, आरo अनुराग भार्गव का सराहनीय योगदान रहा।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz4 Ai