सरकारी नियमों को दरकिनार कर शराब ठेकेदार द्वारा ग्राहकों का किया जा रहा शोषण
अनिल गुप्ता की रिपोर्ट कोतमा
कोतमा- मध्य प्रदेश के सरकारी कंपोजिट देसी अंग्रेजी शराब दुकान के ठेकेदार द्वारा कोतमा, पसान व जमुना कॉलरी में सरकारी नियमों को दरकिनार कर शराब के सेवन करने वाले ग्राहकों का खुलेआम शोषण किया जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि शराब ठेकेदार द्वारा देसी अंग्रेजी कंपोजिट शराब दुकानों में निर्धारित दर से ज्यादा दरों पर शराब की बिक्री की जा रही है जिसको लेकर कई बार दुकान में बैठे सेल्समैन और ग्राहकों के बीच मारपीट का भी मामला सामने आया था ज्ञात रहे की सरकार द्वारा ठेका दिए जाने के पूर्व अनुबंध रहता है कि सभी दुकानों पर शराब के रेट लिस्ट दुकान के सामने स्पष्ट अक्षरों में लिखा रहेगा साथ ही संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर फोन नंबर साफ अक्षरों में स्पष्ट दुकान के सामने लिखा रहेगा किंतु कोतमा क्षेत्र पसान एवं जमुना कॉलरी में सभी सरकारी दुकानों में शराब के निर्धारित रेट लिस्ट नहीं लगे हुए हैं ना ही शिकायतकर्ता अधिकारियों के फोन नंबर व मोबाइल नंबर लगे हुए हैं जिससे शराब ठेकेदार एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा मनमानी दर पर शराब बेचकर सरकार को चूना लगाने का अथक प्रयास किया जा रहा है स्थानीय जनों ने ठेकेदार के विरुद्ध एवं उनके कर्मचारियों के विरुद्ध जांच कर मामला कायम करने की मांग की
