2जुआ फड से कुल 4880 रूपये जप्त कर 9 जुआडियो के विरूद्ध मामला दर्ज
अनूपपुर : कोतमा- सुमित कौशिक थाना प्रभारी रामनगर ने बताया कि सुबह (बीती रात) 02.10 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम मलगा में आरोपीगण लखनलाल केवट पिता तामेश्वर प्रसाद केवट उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 16 मलगा,सूरज कुमार केवट पिता रामेश्वर केवट उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 12 मलगा, राधेश्याम केवट पिता बदनलाल केवट उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड कं0 18 मलगा, अजय प्रजापति पिता भोला प्रसाद प्रजापति उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रं0 09 मलगा, राहुल कुमार यादव पिता बहादुर कुमार यादव उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 08 मलगा थाना रामनगर के द्वारा ताश के पत्तो में रूपये पैसो का दाव लगाकर हारजीत की बाजी से जुआ खेलते पकडे गये, जिनके पास एवं फड से नगदी 2650 रूपये एवं 52 तास का पत्ता जप्त किया गया व आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र0 11/25 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार सुबह 03.20 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम मलगा में आरोपीगण रामगोपाल प्रजापति पिता स्व० बृजलाल प्रजापति उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 19 मलगा, हरि किशन केवट पिता महेश्वर प्रसाद केवट उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 12 मलगा, निलेश कुमार प्रजापति पिता भोला प्रसाद प्रजापति उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रं0 09 मलगा, पुष्पराज प्रजापति पिता हीरालाल प्रजापति उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रं० 09 मलगा के द्वारा ताश के पत्तो में रूपये पैसो का दाव लगाकर हारजीत की बाजी से जुआ खेलते पकडे गये, जिनके पास एवं फड से नगदी 2230 रूपये एवं 52 तास का पत्ता जप्त किया गया व आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र0 12/25 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।
सम्पूर्ण कार्यवाही से 52 ताश के पत्तो से रूपये पैसो से जुआ खेलते हुये 09 आरोपीगणों के कब्जे से कुल 4880 रूपये व 52 तास के पत्ते जप्त कर आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।