ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण का काम, प्रदेश में नहीं अनूपपुर जिले का नाम

ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण का काम, प्रदेश में नहीं अनूपपुर जिले का नाम

पीएम जनमन योजना के तहत बनने वाली दर्जनों सड़कों की प्रगति रिपोर्ट शून्य जीएम महोबिया और एएम पहाड़ें के कारण वर्षों बाद भी पूर्ण नहीं एक भी सड़कें

अनूपपुर मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्रियान्वयन के लिए मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण को जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन अनूपपुर जिला प्रदेश में एक अपवाद बनकर रह गया है। अक्टूबर 2024 में हुए अनुबंध के तहत एक भी सड़कों का कार्य प्रारंभ नही हुआ है वहीं पूर्व में निर्मित सड़कों का सीसी जारी नहीं किया गया। साथ ही ऐसे अनेक सड़कें है जिन्हें समयावधि पर पूर्ण नहीं कराया जा सका है। जिसके कारण प्रदेश में अनूपपुर जिले का प्रगति रिपोर्ट शून्य आंका जा रहा है। ठेकेदारों द्वारा निष्पादित कार्यों का समन्वय करने और सलाहकारों द्वारा पर्यवेक्षण करने के लिए परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू) गठित की गई हैं। पीआईयू का नेतृत्व करने वाले महाप्रबंधक एस.के. महोबिया व योजना को गति देने वाले सहायक प्रबंधक अमरलाल पहाडे की लचर व्यवस्था के कारण विकास कार्य की प्रगति रिपोर्ट शून्य है।

19 कार्य के अनुबंध, रिपोर्ट शून्य

पीएम जनमन के तहत् निर्माण होने वाली सडकों का अनुबंध पैकेज के रूप में ठेकेदारो को लगभग 15 अक्टूबर 2024 को मिला था, निर्माण के पूर्व ठेकेदारों व जिम्मेदार अधिकारियों को मापदण्डों को तय कर समयसीमा में कार्य शुरू कर विकास को गति देना था, परंतु तीन महीनें में न तो कोई साइन बोर्ड है, न ही लाईब्रेजी है और न ही वन विभाग व राजस्व के मापदण्डों को पूर्ण किया गया है। इन समस्याओं के बीच उलझी विकास कार्य से निपटने के लिए इन अधिकारियों के पास कोई सुझाव व प्रारूप तैयार ही नहीं है, जिसके कारण प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना अनूपपुर जिले अनुबंधित 19 कार्यों का प्रगति रिपोर्ट शून्य है।

यहां यहां बनना है सड़क

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् वर्ष 2023-24 बैच प्रथम के तहत मेसर्स पी.के. त्रिपाठी अनूपपुर को जिले में 14 सडकें निर्मित करनी है। जैतहरी में छुलकारी रोड से खरबना टोला, पुष्पराजगढ में पडरी से धुमनिया, पडरी से कोनाटोला बांया जरवाही, श्यामडबरी से सगवन टोला, चरकूमार से डोंगराटोला, मंझौली से भालवार, जरहा से बैगा बस्ती, सुआडांड से तंगरीटोला (पीएमजीएसवाई सडक), करौंदी से आमाटोला (पीएमजीएसवाई सडक),
सोनियामार से खालेटोला, केशवानी बम्हनी रोड से हर्रापानी, खाटी रोड से बैगानटोला, खालेढंढी से बैगान टोला (पीएमजीएसवाई सडक), पीडब्ल्यूडी रोड से बैगान टोल में निर्मित करना है। वर्ष 2024-25 बैच प्रथम के तहत् मेसर्स श्रीमती नीरजा सिंह मोतीनगर लखनऊ को तीन कार्य के अनुबंध हुए है, जिसमें पुष्पराजगढ के तरेरा रोड से सीतनपानी, बम्हनी केशवाही रोड से आमाटोला, पालाडोंगरी से कालाढही वही वर्ष 2024-25 बैच प्रथम के तहत् मेसर्स नरेन्द्र सिंह जिला बांदा उत्तरप्रदेश को पुष्पराजगढ में एचएस-9 से बघडी व मझौली से तिकुराढूंढी (पीएमजीएसवाई सडक) निर्मित करना है।

इनका कहना है

वन विभाग से अनुमति प्राप्त की जा रही है, ऐसे ही अनुमति प्राप्त होता है कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा। अभी हम वन विभाग के अधिकारियों के साथ भ्रमण पर ही स्थल पर है, एसडीएम पुष्पराजगढ से भी बात चल रही है, जल्द ही राजस्व भूमि का हस्तांतरण वन भूमि में हो जायेगा।

अमरलाल पहाडे, सहायक प्रबंधक म.प्र. ग्रामीण सडक विकास
प्राधिकरण अनूपपुर

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool