अवैध शराब का परिवहन करते वाहन सहित 53 लीटर शराब जप्त
अनिल गुप्ता की रिपोर्ट कोतमा
अनूपपुर : कोतमा – कोलांचल क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से शराब की खरीद फरोख्त जारी है जिसको लेकर कई बार कोलांचल के कोयला श्रम वीरों ने जिला पुलिस प्रशासन से शिकायत भी की गई किंतु कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण अवैध रूप से शराब का कारोबार जारी है कि थाना भालूमाडा अंतर्गत 8 जनवरी की शाम 7:00 बजे डस्टर जीप कार क्रमांक सीजी 25ए1111 से अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहा था जिसे वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी विजय वर्मा पिता स्वर्गीय दशरथ वर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी तीतूर डी शिव मंदिर वार्ड क्रमांक 22 दुर्ग छत्तीसगढ़ से पूछताछ किया गया एवं वाहन का जांच किया गया जिसमें अवैध रूप से अंग्रेजी शराब 53 लीटर को जप्त किया गया साथ ही वाहन को थाना में खड़ा कर कर वाहन चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया न्यायालय में पेश किया गया। बताया जाता है कि उक्त अवैध शराब ठेकेदार ग्रुप का ही है जिस कारण से कार्यवाही करने में पुलिस को पसीना आ गया किंतु लोकतंत्र की मर्यादा को रखते हुए कार्यवाही करते हुए शराब के कारोबारों पर नकेल कसने का काम स्थानीय पुलिस ने किया है।