नर्मदा उत्सव के उपलक्ष पर हंसराज रघुवंशी कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग और पुलिस प्रशासन की खुली पोल
अनूपपुर | मां नर्मदा उत्सव को लेकर आमजन के साथ मीडिया साथियों को इस आयोजन को लेकर बड़ी उत्सुकता थी किंतु प्रशासन की लचर व्यवस्थाओं के कारण बिगड़ा माहौल, जिम्मेदार सुरक्षा छोड़कर कार्यक्रम देखने में रहे व्यस्त, भीड़ को नहीं काबू कर पाई पुलिस एवं सुरक्षा में तैनात कर्मचारी, इस चौक में आखिर किसकी गलती देखी जाएगी, आश्चर्यचकित वाली बात तो यह है कि मीडिया से ही बहस बाजी करते हुए नजर आ रही थी पुलिस मीडिया के बैठे हुए स्थान पर आम जन की भीड़ एकाएक सैलाव की तरह आते दिखी जिसके बाद मीडिया कर्मियों को भीड़ से निकलना पड़ा, जिस करने मीडिया कर्मियों को काफी दिक्कत के साथ भीड़ का सामना करना पड़ा जब इस बात को लेकर मीडिया के कुछ साथी ने वहां पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से अव्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की तो पुलिसकर्मी किसी भी प्रकार की बात सुनने को तैयार नहीं थे और खुद मीडिया कर्मी से बहस एवं झगड़ा करने लगे, जिस कारण आधे से ज्यादा मीडिया साथी अव्यवस्थाओं को देखकर मंच छोड़कर चले गए, वही डिनर का टाइम भी 11:00 बजे का रखा गया था किंतु लचर व्यवस्थाओं को देखते हुए बिना डिनर किया ही मीडिया के साथी अपने-अपने साधन से हुए रवाना,
पत्रकारों के साथ जनसंपर्क अधिकारी एवं सुपर पीआरओ रजनीश त्रिपाठी ने किया भेदभाव, चांद पत्रकारों को वीआईपी मंच पर दी गई सीट, बाकी सब भीड़ में जूझते रहे जिसके चलते पत्रकारों को आने-जाने में उठाना पड़ा कठिनाइयों का सामना
सूचना के अधिकार के तहत जल्द होगा बड़ा खुलासा कौन है रजनीश जो संभाले हैं जनसंपर्क विभाग
किस मद के तहत किया गया पत्रकारों के लिए वाहन की व्यवस्था किसी सूचना के तहत की गई गाड़ियों की व्यवस्था जल्द होगा खुलासा देखते रहिए अपनी खबर 24×7 न्यूज











