हिंदुस्तान पावर के अधीन सीएसआर विभाग द्वारा परियोजना प्रभावित ग्रामीण विद्यालयों में किया गया डेस्क और बेंच वितरण

हिंदुस्तान पावर के अधीन सीएसआर विभाग द्वारा परियोजना प्रभावित ग्रामीण विद्यालयों में किया गया डेस्क और बेंच वितरण

अनूपपुर जैतहरी : हिंदुस्तान पावर के सीएसआर विभाग ने शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, पावर प्लांट के आसपास के ग्रामीण विद्यालयों में 1500 से अधिक विद्यार्थियों के लिए 750 निशुल्क डेस्क और बेंच वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर एवं आरामदायक शिक्षण वातावरण उपलब्ध कराना है, जिससे उनकी पढ़ाई अधिक प्रभावी और सुविधाजनक हो सके।

आज दिनांक 03 फरवरी 2025 को ग्राम लहरपुर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में डेस्क और बेंच वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री डीमन सिंह ने इस सराहनीय पहल के लिए हिंदुस्तान पावर के सीएसआर विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी द्वारा शिक्षा क्षेत्र में निरंतर सहयोग दिया जाता रहा है, जिससे विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है।

ग्राम पंचायत लहरपुर के उपसरपंच श्री गणेश राठौर ने भी इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे सहयोग से स्थानीय क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने हिंदुस्तान पावर प्रबंधन से आग्रह किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार की आवश्यक शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

कक्षा आठवीं की छात्रा कु. सुमन चौधरी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि नए डेस्क और बेंच से अब पढ़ाई के दौरान अधिक एकाग्रता और सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी शिक्षा और बेहतर होगी।

इस अवसर पर हिंदुस्तान पावर के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख श्री आर. के. खटाना ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और शिक्षा के महत्व पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर विभाग प्रमुख श्री सत्यम सलील द्वारा किया गया।

हिंदुस्तान पावर का सीएसआर विभाग शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, खेलकूद और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में निरंतर योगदान देता आ रहा है। इस पहल के माध्यम से कंपनी का उद्देश्य ग्रामीण शिक्षा को सशक्त बनाना और बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाना है।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool