जुआ फड में सात जुआरियों से कुल नगदी 81140 रूपये व तीन नग मोटर सायकल व 06 नग एंड्रायड मोबाईल जप्त

जुआ फड में सात जुआरियों से कुल नगदी 81140 रूपये व तीन नग मोटर सायकल व 06 नग एंड्रायड मोबाईल जप्त

अनिल गुप्ता की रिपोर्ट कोतमा

अनूपपुर : कोतमा- थाना प्रभारी रामनगर सुमित कौशिक ने बताया कि सूचना के आधार पर 04 फरवरी को ग्राम टांकी के लोहरान तालाब के नीचे कोड़ा रोड़ के चगत के जंगल में आरोपीगण बरिन्द्र मिश्रा पिता पारसनाथ उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 08 पसान भालूमाडा,राजेश यादव पिता ताता यादव उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्र० ।। पुलिस लाईन शहडोल,राजेश शुक्ला पिता अवेश शुक्ला उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड कं० 06 पुरानी बस्ती कोतमा,संजीव उपाध्याय पिता महेश शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 बनिया टोला कोतमा,इन्द्रजीत जयसवाल पिता जियालाल जयसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड 20 सोहागपुर शहडोल,राजीव राय पिता स्व. गुरूप्रसाद राय उम्र 38 वर्ष निवासी राममंदिर मलगा, कमलेश गुप्ता पिता रमेश गुप्ता उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड क० 05 पुरानी बस्ती कोतमा के जुआ फड़ में जुआ खेल रहे थे कि जुआरियों के पास से कुल नगदी 81140/ रूपये तथा तास के 52 पत्ते एवं बिछानी वाली पीले रंग की पन्नी व आरोपियों के कब्जे से 06 नग एंड्रायड मोबाइल कीमती सत्तर हजार रूपये व 03 नग पुरानी इस्तमाली मोटर सायकल कीमती साठ हजार रूपये कुल कीमती दो लाख ग्यारह हजार एक सौ चालीस रूपये जप्त किया गया व आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र० 32/25 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai