अवैध रूप से रेत उत्खनन कर बना रहे शास्त्र ग्रह, मामला वन विभाग का
अनूपपुर : कोतमा – वन परिक्षेत्र कोतमा में लगातार वनों को नष्ट करने का नया-नया तरीका अपनाया जा रहा है जबकि पर्यावरण प्रेमी एवं ग्रामीण जनों द्वारा वन विभाग के उच्च अधिकारियों को समय-समय पर वन को बचाने के लिए अवगत कराया जाता रहा है ,किंतु अधिकारियों की भ्रष्टाचार और अक्रमण्ता के कारण जंगल नष्ट होने के कगार में दिख रहा है ग्रामीणों ने वन विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत कर अवगत कराया है कि वन परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत लतार बीट के वन चौकी में शास्त्र ग्रह निर्माण किया जा रहा है साथ ही प्लांटेशन का काम भी प्रगति पर है जिसमें वन को नष्ट कर पचहा घाट से रेट अवैध रूप से उत्खनन कर स्ट्रांग रूम/शास्त्र ग्रह के निर्माण में एवं प्लांटेशन के कार्य में उपयोग किया जा रहा है जबकि विभाग द्वारा स्ट्रांग रूम /शास्त्र ग्रह निर्माण के लिये एवं प्लांटेशन कार्य के प्रगति के लिए विभाग द्वारा राशि का पर्याप्त आवंटन किया हुआ है किंतु वन परिक्षेत्राधिकारी एवं उसके अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा भ्रष्टाचार कर अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर जंगल को नष्ट करने का अथक प्रयास जारी है ज्ञात रहे की वन मंडलाधिकारी विपिन कुमार को भी वन परिक्षेत्र कोतमा में हो रहे अवैध गतिविधियों के बारे में सूचना दी गई किंतु ठोस कार्यवाही के अभाव में लगातार वनों को नष्ट करने का प्रयास जारी है वही साथ ही सरकारी विभागीय आवंटन राशि का भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है , पर्यावरण प्रेमियों में मुख्य रूप से कैलाश सिंह,उमर सिंह, लोकनाथ सिंह, नीलकंठ ने क्षेत्रीय विधायक एवं मध्य प्रदेश के मंत्री दिलीप जायसवाल से अपेक्षा की है कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए वन विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जाए।
इनका कहना है की
मैं मौक़े पर टीम भेज कर जाॅच करवाता हूं। हरीश तिवारी वन परिक्षेत्राधिकारी कोतमा जिला अनूपपुर
