जानकारी प्रबंधन और प्रशासन हल्के से ना ले आने वाले समय में और वृहद आंदोलन होगा भूपेश शर्मा,,
अनुसार किसान नेता भूपेश शर्मा ने बताया कि पूर्व निर्धरित ज्ञापन सौंपा गया था और उसके बाद 1से 10 तारीख तक किसानों से बात नहीं किया गया पहला मुद्दा एसडीएम सोहागपुर द्वारा किसानों के हुए अपमान पर बाद में बात होगी पहला मुद्दा अभी रहने दे ऐसा कहा गया फिर आगे की बात सुरु हुआ ,नाराज किसान अपने समय पर बटुरा हनुमान जी के पास 11बजे चका जाम कर दिया आधे घंटे के अन्दर ही लंबी कतार गाड़ियों की लग गया उसी बीच तहसील दार बुढार डेहेरिया मैडम जी पहुंच कर किसानों से बात किया और कलेक्तर महोदय के निर्देश के बाद आई हूं एस ई सी एल प्रबंधन के मुखिया महा प्रबंधक सहाब से बात कर चका जाम खोलने हेतु निवदेन किया और अभी ही बैठक कर समस्या का समाधान करेंगे पहले किसान नाराज हुऐ फिर निवदेन को मानकर बैठक के लिए चल पड़े जी एम गेस्ट हाउस में बैठक चली बिंदू वार रखा गया खास कर रोजगार में गति लाया जाए,पुनर्वास पुनरिस्थापन, आर एन आर, परिसंपत्ति की मुआवजाभुगतान किया जाए, पानी बिजली सडा क ,पंचायत में स्कूल पहुंच मार्ग सहित भवन की हालत जर्जर कभी भी कोई घटना घट सकती है, जो महिलाएं सोहागपुर एरिया में रामपुर के महिलाए नौकरी कर रही उन्हें कमरा उपलब्ध नहीं कराई गई है बाहर के लोग अतिक्रमण कर कब्जा किए हैं छोटे बच्चे स्कूल का समय कहा जाए कुछ बहनों के छोटे छोटे बच्चे हैं सिप्ट में डीयू टी जाना पड़ता है किसी तरह से बरसात में आना जाना पड़ता है रामपुर गांव में प्रबंधन और प्रशासन दोनों के द्वारा नजर अंदाज किया जाता है किसानों और जनप्रतिनिधि के द्वारा यह कहा गया की अब ऐसा नहीं चलेगा नहीं तो आने वाले समय में बृहद आंदोलन का सामना करना पड़ेगा बैठक में मुख्य रूप से तहसीलदार डे हेरिया मैडम, महाप्रबंदक श्री कृष्णा सहाब, जी एम आपरेशन त्रिपाठी सहाब, सबेरिया मेनेजर श्री अनिरुद्र सिंह सहाब, कार्मिक सहायक प्रबंधक चुतुर्वेदी जी दिनेश शुक्ला जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य श्री चन्द्र कुमार तिवारी , भाजपा नेता राजकमल मिश्रा, आदित्य त्रिपाठी, आंनद त्रिपाठी, राजेश मानव सामाजिक कार्यकर्ता, रिसव गौतम, अखलेश जी, ओम प्रकाश जी सज्जन महराज, सिवप्रसाद चौधरी, उमेश, संतोष यादव पूर्व सरपंच बटुरा, राजू सोनी, नेमसाय, राहुल शर्मा,गुड़गुड़, विनोद चौधरी ,बृजकिसोर साहू नारायन गुप्ता, सहित आस पास के नागरिक रहे अतरिया, बेलिया, बिछिया, रामपुर के ग्रामीन उपस्थित रहे दो माह का समय लिया गया लेकीन किसानों ने 15 दिवस का समय दिया है समाधान नहीं हुआ तो महा प्रबंधक कार्यलय का घेराव करेंगे इससे भी नही बना तो खदान बंद करेगें जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी